जमुई/बिहार। नगर परिषद भवन, झाझा बस स्टैंड परिसर में जमुई एसपी की अध्यक्षता में एक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम व समीक्षा बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक में डीएसपी मुख्यालय, साइबर डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कंट्रोल कक्ष प्रभारी अरविंद कुमार यादव द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र में जमुई जिले में तैनात सभी ईआरवी, एमईआरवी, हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट्स के पुलिस अधिकारी, कांस्टेबल एवं चालक शामिल हुए। उन्हें आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली से संबंधित बुनियादी जानकारी, कम से कम समय में इवेंट क्लोज करने की प्रक्रिया, तथा ड्यूटी के दौरान आत्म-सुरक्षा और बेहतर कार्यशैली पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
एसपी साहब ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी कर्मियों का उत्साहवर्धन किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईआरवी एवं एमईआरवी यूनिट के कर्मियों के साथ-साथ जिला कंट्रोल कक्ष के मास्टर ट्रेनर को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को सुरक्षा और संरक्षा का पालन करते हुए जिम्मेदारी से ड्यूटी करने के निर्देश भी दिए।
यह कार्यक्रम न केवल पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि उनकी कार्य के प्रति प्रतिबद्धता को भी प्रोत्साहित करने वाला रहा।
Tags:
Bihar