जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 5 मई 2025, सोमवार : किसानों को कृषि कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने और सस्ती बिजली सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड में निःशुल्क कृषि बिजली कनेक्शन देने हेतु विशेष शिविरों की शुरुआत हो गई है। सोमवार को गंगरा पंचायत में पहले कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों किसानों ने भाग लिया।
यह है शिविरों की तिथि और स्थान
प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में निम्नलिखित तिथियों को शिविर आयोजित किए जाएंगे:
- 5 मई – गंगरा पंचायत
- 6 मई – कोल्हुआ पंचायत
- 7 मई – कुंधुर पंचायत
- 8 मई – मौरा पंचायत
- 9 मई – पतसंडा पंचायत
- 10 मई – पूर्वी गुगुलडीह पंचायत
- 12 मई – रतनपुर पंचायत
- 13 मई – सेवा पंचायत
जेई धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इन कैंपों में किसानों को पूरी तरह से निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं पर किसी तरह की पुरानी बकाया राशि नहीं है, उन्हें कैंप में ही कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।
इन दस्तावेजों की होगी ज़रूरत
किसानों को शिविर में नीचे दिए गए दस्तावेज लाने होंगे:
- आवेदन पत्र
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- जमीन की नई रसीद
- आधार कार्ड की छायाप्रति
कनेक्शन मुफ्त, बिल देना होगा
शिविर के माध्यम से दिए जा रहे कृषि कनेक्शन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन किसानों को बिजली उपयोग का मासिक बिल नियमानुसार भरना होगा।
यह योजना कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और किसानों को सस्ती ऊर्जा सुविधा प्रदान करने की दिशा में राज्य सरकार की एक बड़ी पहल मानी जा रही है।