Jamui : साइकिल यात्रा की 487वीं यात्रा में सिंगारपुर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जमुई/बिहार। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने वाले संगठन "साइकिल यात्रा एक विचार" के सदस्यों द्वारा लगातार विभिन्न अभियानों के माध्यम से समाज को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इन्हीं अभियानों में से एक है—"हर परिसर हो हरा-भरा", जिसके तहत सरकारी, गैर-सरकारी और निजी परिसरों में हरियाली बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में रविवार को संगठन की नियमित साप्ताहिक साइकिल यात्रा के 487वें चरण में खैरा प्रखंड के सिंगारपुर गांव में पौधारोपण किया गया। यहां सदानंद सिंह द्वारा घेराबंदी किए गए निजी परिसर में दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए, जिससे क्षेत्र को हरित बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बढ़ाया गया।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे रोहित कुमार ने कहा, "हर परिसर हो हरा-भरा अभियान केवल पौधे लगाने का कार्य नहीं, बल्कि यह हमारे आस-पास के वातावरण को ठंडा, स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनाने की एक सोच है। बढ़ते तापमान से राहत पाने के लिए केवल एसी और कूलर काफी नहीं, पेड़-पौधों से युक्त परिसर ही स्थायी समाधान हैं।"

सदस्य कुंदन सिन्हा और अमरेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि हरे-भरे परिसर में रहने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि मानसिक तनाव भी कम होता है। उनका कहना था कि प्रदूषित वातावरण और तेज गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए हरित क्षेत्र अत्यंत आवश्यक हैं।

वहीं सदस्य विकास रंजन ने अपील की कि हर व्यक्ति को नियमित रूप से पौधारोपण करना चाहिए या पेड़ दान करने के लिए दूसरों को प्रेरित करना चाहिए, ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अधिक से अधिक लोग सहयोग कर सकें।

इस मौके पर कुंदन सिन्हा, अमरेंद्र नाथ शर्मा, पंकज कुमार, राकेश कुमार, रोहित शर्मा, बंटी कुमार, विकास कुमार रंजन, रोहित कुमार, विवेक कुमार, विशाल सिंह, सदानंद सिंह, सनोज कुमार, रितिक कुमार, विराट कुमार, और आदित्य कुमार समेत कई स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही।
"साइकिल यात्रा एक विचार" का यह प्रयास न केवल पर्यावरण के लिए प्रेरणास्पद है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
और नया पुराने