पटना/बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय ऐतिहासिक है और इससे देश के विकास को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "जाति जनगणना कराने की हमलोगों की मांग पुरानी है। यह बेहद खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय किया है।"
मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि जाति जनगणना से विभिन्न वर्गों के लोगों की सही संख्या का पता चलेगा, जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएँ बनाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इससे देश के समावेशी विकास को गति मिलेगी।
उन्होंने जाति जनगणना के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, "माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन तथा धन्यवाद, जिन्होंने इस दूरदर्शी निर्णय को लिया। यह कदम सामाजिक न्याय और समावेशी नीति की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।"
Tags:
Bihar