पटना/बिहार, 2 मई 2025 – अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में एक दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार एवं कार्यशाला का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के सचिव श्री दीपक आनन्द ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने इस अवसर पर श्रमिकों के कल्याण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला और ऐसे आयोजनों को श्रमिकों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस मौके पर निदेशक नियोजन, प्रशिक्षण एवं नियोजनालय श्री सुनील कुमार यादव तथा श्रमायुक्त श्री राजेश भारती सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा, रोजगार के अवसर, कौशल विकास तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई।
कार्यशाला में राज्य भर से आए विशेषज्ञ, अधिकारी एवं श्रमिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न सत्रों में श्रमिकों से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। आयोजन का उद्देश्य श्रमिकों को जागरूक करना, नीति-निर्माताओं और श्रमिक समुदाय के बीच संवाद स्थापित करना तथा निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए साझा रणनीति विकसित करना है।
यह दो दिवसीय आयोजन 2 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विषयों पर परिचर्चा, प्रस्तुति एवं सुझाव सत्र आयोजित किए जाएंगे।
Tags:
Bihar