लखनऊ में यूपी वित्त एवं लेखा सेवा संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना रहे मौजूद

लखनऊ/उत्तर प्रदेश। यूपी वित्त एवं लेखा सेवा संघ का वार्षिक अधिवेशन सोमवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित वित्तीय प्रबंध प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर वित्त आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार भी उपस्थित रहे। अधिवेशन में नए पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया भी संपन्न हुई, जिन्हें शुभकामनाएं दी गईं।

अपने संबोधन में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार ने वित्त एवं लेखा सेवा से जुड़े कर्मचारियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है और आगे भी उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे और अधिवेशन को सफल बनाने में योगदान दिया।
और नया पुराने