पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी, हरियाणा का जवान शहीद, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी तनाव की स्थिति

पुंछ/हरियाणा: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी दिनेश के रूप में हुई है। दिनेश दो बच्चों के पिता थे और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। उनका पार्थिव शरीर कल पलवल पहुंचाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दिनेश अपने कुछ साथियों के साथ मोर्चा संभाल रहे थे। तभी पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक बम दिनेश के पास आकर गिरा और विस्फोट में वह बुरी तरह घायल हो गए। उनके साथ चार अन्य जवान भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए। दिनेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

इस हमले के बाद सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई तेज कर दी गई है और पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

शहीद दिनेश की शहादत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भारी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए जुट रहे हैं।
और नया पुराने