चंदौली/उत्तर प्रदेश। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान की पहल पर राज्यसभा सांसद एवं बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम ने चंदौली जिले की कई दलित बस्तियों को रौशन करने का सराहनीय कार्य किया है। सांसद निधि से बथावर, हांडा, बरईपुर, महरौरा, पखोपुर, मथेला, पपौरा और रिसटी गांवों में हाई मास्क लाइटें लगाई गईं, जिससे अब ये गांव दुधिया रोशनी से जगमगा उठे हैं।
इस कार्य को सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती की निगरानी में संपन्न किया गया। खास बात यह है कि जिन दलित बस्तियों में अब तक सरकारी उपेक्षा के चलते अंधेरा पसरा था, वहां अब रोशनी फैलने से लोगों में खुशी की लहर है।
बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने बताया कि आज भी कई दलित बस्तियां और अम्बेडकर स्थल सरकार की योजनाओं से वंचित हैं। सत्ता पक्ष द्वारा जहां-तहां हाई मास्क लाइटें लगवाई जा रही हैं, वहीं हाशिए पर खड़े समाज के हिस्से में अंधेरा ही आता है। इसी कारण उन्होंने यह मुद्दा सांसद रामजी गौतम के सामने उठाया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए चंदौली में लाइटें लगवाने का वादा निभाया।
उन्होंने कहा कि यह केवल शुरुआत है — आगे भी अन्य बस्तियों में हाई मास्क लाइट लगवाई जाएगी, ताकि हर व्यक्ति को समान प्रकाश और सुरक्षा मिल सके।
इस अवसर पर बसपा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती समेत केशव कुमार, विशाल कुमार, विकास, विश्वनाथ, श्यामसुंदर, धर्मेंद्र, शशिकांत, रंगीले, प्रिंस, अनिल कुमार, राजेश, कृष्णानंद, सुजीत कुमार, रामप्रताप, हलचल सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे। यह पहल न केवल रोशनी देने वाली है, बल्कि समाज में समानता और सम्मान की अलख जगाने वाली भी है।
Tags:
Uttar Pradesh