पटना जंक्शन के पास मल्टी मॉडल हब और सब-वे निर्माण के उपरांत यातायात प्रबंधन को लेकर अहम बैठक सम्पन्न

पटना/बिहार। जिलाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में पटना रेलवे स्टेशन के निकट बन रहे मल्टी मॉडल हब एवं सब-वे के निर्माण कार्य के उपरांत यातायात प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

ज्ञात हो कि मल्टी मॉडल हब एवं सब-वे का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके मद्देनज़र पटना जंक्शन और उसके आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक डिकंजेशन, स्ट्रीट वेंडिंग जोन और ऑटो पार्किंग के लिए विभिन्न जोनों का निर्धारण किया गया। साथ ही यात्रियों और आमजन की सुविधा के लिए साइनेज लगाने तथा सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

इस बैठक में शहरी विकास और आवास विभाग तथा पथ निर्माण विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
और नया पुराने