Kanpur : शादी समारोह में लड़की को जबरन ले जाने की कोशिश, विरोध करने पर बोतल से हमला

कानपुर/उत्तर प्रदेश। कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के लौली गांव में एक शादी समारोह उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गया जब एक रिश्तेदार ने दबंगई दिखाते हुए लड़की को घसीटकर ले जाने की कोशिश की। लड़की के विरोध करने पर आरोपितों ने उसके भाई के सिर पर बोतल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के दौरान चार लोगों ने मिलकर युवक को बुरी तरह पीटा। शोरगुल सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग निकले। हालांकि, ग्रामीणों ने एक आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावर जाते-जाते नगदी और एक सोने की अंगूठी भी ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
और नया पुराने