प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा, पाकिस्तान के झूठे दावे की खुली पोल

नई दिल्ली, 13 मई 2025, मंगलवार : 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद देशवासियों का आत्मविश्वास जिस तरह से बढ़ा है, उसी उत्साह को और प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने भारतीय वायुसेना के जांबाज अधिकारियों और सैनिकों से न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि उनके साहस और देशभक्ति को सलाम भी किया।

इस विशेष अवसर पर जब प्रधानमंत्री वायुसेना के जवानों से बातचीत कर रहे थे, तब माहौल में देशभक्ति और जोश साफ तौर पर महसूस किया जा सकता था। पीएम मोदी ने न सिर्फ जवानों के साथ कुछ समय बिताया, बल्कि उन्हें 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों के साथ उत्साहित भी किया। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह दुष्प्रचार कर रहा था कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस को अपने हमले में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है।

पाकिस्तान के इस दावे की सच्चाई उजागर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक प्रभावशाली और व्यावहारिक तरीका अपनाया—उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर यह दिखा दिया कि एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित, सक्रिय और युद्ध के लिए तत्पर है। उनका यह कदम न केवल भारतवासियों को आश्वस्त करता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष पाकिस्तान के झूठे प्रचार का पर्दाफाश भी करता है।

पीएम मोदी की इस यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। तस्वीरों में प्रधानमंत्री वायुसेना के अधिकारियों की पीठ थपथपाते नजर आ रहे हैं और जवानों के बीच मौजूद रहकर उनके मनोबल को बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने इस दौरे से जुड़ी कुछ झलकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर भी साझा कीं। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा:
"आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।"

पीएम मोदी की इस यात्रा से संबंधित कुछ तस्वीरें भी चर्चा में हैं, जिनमें वह जवानों से बातचीत करते हुए और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक विशेष तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के पीछे एक भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर लगी हुई है, जिस पर लिखा है—"क्यों दुश्मन पायलट ठीक से सो नहीं पाते?" यह संदेश न सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि यह भारत की सैन्य शक्ति और मनोबल का प्रतीक बन गया है।

इस पूरी घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और सजग है, और किसी भी प्रकार के झूठे दावे का जवाब सच्चाई और आत्मबल के साथ देने में सक्षम है।
और नया पुराने