Jamui: झाझा प्रखंड के धमना पंचायत को मिली नई एंबुलेंस सेवा, कुंदन कुमार मंडल ने की पहल

जमुई/बिहार। जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत धमना पंचायत के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। पंचायत के निवासियों को अब आपात स्थिति में अस्पताल तक पहुंचने में कठिनाई नहीं होगी, क्योंकि समाजसेवी कुंदन कुमार मंडल ने क्षेत्रवासियों के लिए एक निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई है।

इस अवसर पर कुंदन कुमार मंडल ने कहा, "धमना पंचायत के लोग लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रहे थे। मेरी कोशिश है कि कम से कम एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवा से कोई वंचित न रह जाए। यह एंबुलेंस किसी भी जरूरतमंद को बिना किसी शुल्क के अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य करेगी। ग्रामीणों की सेवा करना मेरा कर्तव्य है और मैं आगे भी ऐसे कार्य करता रहूंगा।"

धमना पंचायत में यह पहली बार है जब किसी निजी पहल के तहत इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पंचायतवासियों ने इस योगदान के लिए कुंदन कुमार मंडल का आभार जताया और इसे एक “जीवनदायिनी पहल” बताया।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर मरीजों को समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता था, जिससे कई बार गंभीर स्थिति पैदा हो जाती थी। अब इस एंबुलेंस सेवा से समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी और कई जानें बचाई जा सकेंगी।

पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा लेकर समाज सेवा में आगे आएंगे। कुंदन कुमार मंडल की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
और नया पुराने