बिहार विस चुनाव की तैयारी तेज, पटना में EVM-VVPAT जांच को लेकर हुई राज्य स्तरीय कार्यशाला

पटना/बिहार, 30 अप्रैल 2025 : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में पटना में एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में उपयोग होने वाली ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपीएटी (वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) से जुड़ी प्रक्रिया को स्पष्ट करना और इसे सुचारू रूप से लागू कराना रहा।

कार्यशाला की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त श्री मनीष गर्ग ने की। कार्यक्रम में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियाल, भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव श्री अरविंद आनंद, सचिव श्री मधुसूदन गुप्ता, तथा ईसीआईएल के वरीय उप महाप्रबंधक श्री प्रकाश मंडल की उपस्थिति रही।

इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में बिहार के सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं एफएलसी सुपरवाइजर ने भी भाग लिया। कार्यशाला के दौरान मशीनों की तकनीकी जांच, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उपाय, और एफएलसी प्रक्रिया से जुड़ी सभी सावधानियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

चुनाव आयोग द्वारा इस प्रकार की कार्यशालाएं यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती हैं कि मतदान प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय हो।
और नया पुराने