Jamui: "महिला संवाद" से गूंज उठीं ग्रामीण महिलाओं की आवाजें, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन की रखीं मांगें

जमुई/बिहार, 30 अप्रैल 2025। जिले में चल रहे "महिला संवाद कार्यक्रम" ने गांव-गांव में महिलाओं की उम्मीदों को नई उड़ान दी है। ग्रामीण महिलाएं अब खुलकर अपनी समस्याएं और आकांक्षाएं साझा कर रही हैं। कहीं शौचालय की मांग है तो कहीं उच्च शिक्षा और पुस्तकालय की। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, विवाह भवन, छात्रवृत्ति, सामुदायिक भवन, और बैंक ऋण पर ब्याज दर कम करने जैसी मांगें इन संवादों के माध्यम से सामने आ रही हैं।

महिला संवाद कार्यक्रम के 13वें दिन तक जिले के 10 प्रखंडों के 275 ग्राम संगठनों में यह आयोजन किया जा चुका है, जिसमें अब तक 50 हजार से अधिक महिलाएं भाग ले चुकी हैं। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) द्वारा नामित कर्मी भी कार्यक्रमों में शामिल होकर महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।

★ बरहट में बीडीओ ने सुनीं महिलाओं की बातें
30 अप्रैल को बरहट प्रखंड के जय हनुमान ग्राम संगठन द्वारा आयोजित संवाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री श्रवण कुमार ठाकुर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं की बातों को गंभीरता से सुना और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में बीपीआरओ, बीपीएम, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक, तथा युवा पेशेवर (कृषि) भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले लीफलेट और मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी महिलाओं में वितरित किया गया। वीडियो प्रदर्शन के जरिए योजनाओं की समझ को और भी स्पष्ट किया गया।

★ लक्ष्मीपुर और चकाई में भी गूंजे महिला स्वर
लक्ष्मीपुर प्रखंड के पिडरौन पंचायत में आयोजित संवाद में जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय कुमार शामिल हुए और महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।
चकाई प्रखंड के पोझा पंचायत में महिलाओं ने प्रखंड स्तर पर ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र की मांग रखी, ताकि उनकी बेटियाँ आत्मनिर्भर बन सकें।

★ जीविका से बदली किस्मत
लक्ष्मीपुर की गुंजन देवी ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए बताया कि जीविका से जुड़ने के बाद उन्हें सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ मिला। आज उनके पास किराना दुकान है और वे ई-रिक्शा की मालिक भी हैं। उन्होंने सरकार का आभार जताया।

★ गंगरा पंचायत में योजनाओं की पारदर्शिता की मांग
गिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत में आयोजित संवाद में सोनिया देवी ने सुझाव दिया कि सतत जीविकोपार्जन योजना की चयन प्रक्रिया को अन्य योजनाओं में भी अपनाया जाए, ताकि लाभार्थियों को पूरी सहायता मिल सके।

महिला संवाद का उद्देश्य
महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और गांवों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ चिन्हित कर समाधान के लिए संबंधित विभागों तक पहुँचाना है। संवाद के दौरान दर्ज की गई समस्याएं एप पर अपलोड की जा रही हैं, जिन्हें विभागीय अधिकारियों तक भेजा जाएगा।

यह कार्यक्रम 14 जून तक जिले भर में जारी रहेगा और प्रतिदिन 22 गांवों में इसका आयोजन किया जा रहा है।
और नया पुराने