गोरखपुर/उत्तर प्रदेश। जिले के चौरी चौरा क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। SHO वेद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कपड़े की दुकान में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पंकज, शिवम और रवि बताए गए हैं।
पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। ये आरोपी हाल ही में क्षेत्र की एक कपड़े की दुकान में सेंध लगाकर हजारों का माल चोरी कर ले गए थे।
चौरी चौरा क्षेत्र में हुई इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
Tags:
Uttar Pradesh