Jamui : 64 करोड़ की लागत से बनेगा उच्चस्तरीय बरनार पुल, मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया कार्यारंभ

जमुई/बिहार, 7 मई 2025, बुधवार – जमुई जिला अंतर्गत चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा जब बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने 64 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय बरनार पुल (सोनो–चुरहैत पुल) का कार्यारंभ किया।

इस पुल के निर्माण की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र में वर्षों से लंबित एक महत्वपूर्ण मांग पूरी होने जा रही है। कार्यारंभ समारोह के अवसर पर स्थानीय नागरिकों द्वारा एक जनसभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और समर्थकों ने भाग लिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा,
"इस पुल का निर्माण मेरा प्रण था, और मुझे खुशी है कि मैं अपनी ही उम्मीदों पर खरा उतर सका। मैं आभारी हूं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का, जिनके आशीर्वाद से यह सुखद सौभाग्य आज प्राप्त हुआ।"

उन्होंने अपने चकाई विधानसभा क्षेत्र की जनता का भी आभार प्रकट करते हुए कहा,
"मैं आभारी हूं अपनी जनता का, अपने चकाई विधानसभा परिवार का, जिन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा। यह शिलान्यास उनके विश्वास की जीत भी है।"

अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य केवल पुल या सड़क निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हैं।
"अपने चकाई विधानसभा क्षेत्र को सजाना-संवारना, अपने लोगों की समस्याओं का समाधान करना — यह मेरा दायित्व भी है और विरासत में मिला कर्तव्य भी। इसके लिए मैं अपने संपूर्ण सामर्थ्य से जीवन की अंतिम सांस तक प्रयासरत रहूंगा।"

सभा के अंत में उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इसी तरह अपना प्रेम, विश्वास और समर्थन बनाए रखें, क्योंकि
"सिर्फ सड़क और पुल ही नहीं, बड़े–बड़े काम होने वाले हैं।"

इस परियोजना के शुरू होते ही क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। बरसों से जिस पुल की प्रतीक्षा की जा रही थी, वह अब साकार रूप लेने जा रही है, जिससे सोनौ और चुरहैत क्षेत्र के बीच आवाजाही में क्रांतिकारी बदलाव आने की संभावना है।
और नया पुराने