जमुई/बिहार। जमुई जिला अंतर्गत बरहट प्रखंड के कोयवा गांव में मनरेगा योजना के तहत निर्मित ‘रंजीत यादव के घर से अर्जुन यादव के घर तक अंडरग्राउंड नाला’ का उद्घाटन शुक्रवार को जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने किया। इस नाले का निर्माण स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर किया गया है। पिछले वर्ष खुले नाले के कारण कई अप्रिय घटनाएं घट चुकी थीं, जिससे ग्रामीणों में चिंता का माहौल था। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया था कि नाले को अंडरग्राउंड किया जाए ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो।
उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार संकल्पित है। उन्होंने बताया कि मनरेगा जैसी योजनाओं का लाभ जब ज़मीन पर दिखता है, तो उसका असर सीधा जनता की ज़िंदगी पर पड़ता है।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विनय पांडे, बरहट मंडल अध्यक्ष शम्भू पांडे, मंडल उपाध्यक्ष टुनटुन यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष हिमांशु सिंह, लालजीत यादव, अजय यादव, अनिल बर्नवाल, अजय पंडित, अर्जुन यादव, धर्मवीर सिंह और सरयुग मुर्मू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने नाला निर्माण के लिए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी विकास कार्य इसी गति से चलते रहेंगे।
Tags:
Bihar