जमुई/बिहार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार को जिलेभर में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने टिहिया, डहुआ, धोबघट, पाड़ो, लकड़ा, भंडरा, पनपुरवा, नवीनगर, झुन्डो, नीमारंग, बरूअट्टा समेत विभिन्न गांवों में 400 से अधिक पौधे रोपित किए। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण को समर्पित था और इसे ग्रामीणों व युवाओं ने उत्साहपूर्वक संपन्न किया।
ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान विकास सिंह को समर्पित भाव से शुभकामनाएं दीं और उन्हें एक जनसेवी नेता बताते हुए कहा कि वे विपरीत राजनीतिक परिस्थितियों में भी भारतीय जनता पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में लगातार लगे रहे हैं। पिछले तीन दशकों से भाजपा को घर-घर पहुंचाने का कार्य वे निःस्वार्थ भाव से कर रहे हैं। उनकी कार्यशैली की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वे हर कार्यक्रम को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर करते हैं, जिससे जनता के बीच गहरा जुड़ाव बना है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि विकास सिंह न केवल भाजपा के सशक्त स्तंभ हैं, बल्कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक सक्रिय स्वयंसेवक भी हैं। संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति नियमित रहती है। वे बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद जैसी संघ की सहयोगी संस्थाओं को भी लगातार मार्गदर्शन देते रहे हैं।
पूर्व जिला पार्षद के रूप में 2011 से 2016 तक खैरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने जनहित के कई कार्य किए और जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहे। कोरोना महामारी के दौरान भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। लॉकडाउन के दौरान 67 दिनों तक वे जिले के सैकड़ों गांवों व मोहल्लों में पहुंचकर मास्क, खाद्य सामग्री का वितरण करते रहे। उन्होंने डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस व अन्य कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनके मनोबल को भी बढ़ाया।
इतना ही नहीं, प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए कोरेन्टीन सेंटरों—जैसे अमरथ इंजीनियरिंग कॉलेज, खेल भवन खैरा आदि में, आरएसएस के सहयोग से प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास की व्यवस्था कराई, ताकि प्रवासी स्वस्थ और मानसिक रूप से संतुलित रहें।
कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्र निर्माण और समाजसेवा के कार्यों में इसी तरह सहभागी बने रहेंगे और विकास सिंह जैसे समर्पित नेताओं से प्रेरणा लेते रहेंगे।
Tags:
Bihar