Jamui: जनसुराज की बिहार बदलाव सभा सम्पन्न, धर्मदेव यादव बोले— विकास कभी राजनीति का मुद्दा नहीं

जमुई/बिहार। जमुई जिला के झाझा प्रखंड अंतर्गत छापा धपरी-तेलियाडीह चौक पर जन सुराज पार्टी की ओर से 'बिहार बदलाव सभा' का आयोजन किया गया। इस सभा का नेतृत्व पूर्व जिला अध्यक्ष एवं झाझा विधानसभा से संभावित प्रत्याशी धर्मदेव यादव ने किया। सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति देखने को मिली, जिन्होंने जन सुराज के विचारों को गंभीरता से सुना और सराहा।

सभा को संबोधित करते हुए धर्मदेव यादव ने कहा कि बिहार की राजनीति में आज तक विकास को कभी मुद्दा ही नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी ₹100 की दैनिक आमदनी के लिए रोजगार मिलना मुश्किल है, शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, खेती पेट पालने लायक नहीं रह गई है, और बुजुर्गों व महिलाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है। उन्होंने मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा बताया और कहा कि जन सुराज ही एकमात्र ऐसा विकल्प है जो राज्य को तेज गति से आगे बढ़ा सकता है।

धर्मदेव यादव ने कहा, "जन सुराज का संकल्प है कि अगले 5-10 वर्षों में बिहार को देश के 10 अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा किया जाए।"

सभा में सिकंदरा विधानसभा से संभावित प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि पूरे बिहार में जन सुराज और प्रशांत किशोर के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। वहीं संगठन के युवा अध्यक्ष रामाकांत पासवान ने कहा कि जब तक जात-पात और धर्म के नाम पर वोट डाले जाएंगे, तब तक बिहार की पिछड़ापन की समस्या दूर नहीं हो सकती।

सभा में जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता व मुखिया जमादार सिंह, कैलाश दास, उमा पंडित, धर्मेंद्र मंडल, प्रमोद यादव, रंजीत यादव, मनीष कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। सभा का उद्देश्य बिहार में सकारात्मक बदलाव के लिए लोगों को जागरूक करना और जन सुराज की नीतियों से जोड़ना था।
और नया पुराने