जमुई/बिहार। 'साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई' द्वारा रविवार को पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण कर उन्हें हरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मंच के सदस्यों ने कल्याणपुर ग्राम पहुंचकर आमजन को कलाम के विचारों और उनके हरित भारत के सपने को साकार करने का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम मंच की 499वीं रविवारीय साइकिल यात्रा के तहत आयोजित हुआ। सदस्य लड्डू मिश्रा ने बताया कि डॉ. कलाम सदैव पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को लेकर संवेदनशील रहे। वे मानते थे कि “पौधे न केवल पर्यावरण को संरक्षित करते हैं, बल्कि मानव जीवन में खुशहाली और समृद्धि भी लाते हैं।”
इस अवसर पर सदस्य अभिनव दुबे ने कहा कि डॉ. कलाम युवाओं को तकनीकी नवाचार के साथ-साथ प्रकृति के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा देते थे। उनका मानना था कि विकास और पर्यावरण संरक्षण एक-दूसरे के पूरक हैं और सतत विकास की दिशा में हमें ठोस कदम उठाने चाहिए।
सत्यम कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्र को नई ऊर्जा देने वाले महान वैज्ञानिक और विचारक डॉ. कलाम की स्मृति में पौधारोपण कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह उनके विचारों को आत्मसात कर पर्यावरण रक्षा में योगदान दे।”
कार्यक्रम में मंच के अन्य सक्रिय सदस्यों—गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, विवेकानंद पांडेय, गणेश कुमार, विजय कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। मंच ने आगे भी हर रविवार को ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
Tags:
Bihar