Mathura: नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, सफाई में लापरवाही पर दिए कार्रवाई के निर्देश

मथुरा/उत्तर प्रदेश। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने सोमवार को वार्ड संख्या 17 बैरागपुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बारीकी से परखा और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पाया कि चार सफाई कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। इस लापरवाही पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

नगर आयुक्त ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर सफाई व्यवस्था की जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वार्ड में नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और कचरा निस्तारण की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए।

नगर निगम की यह सख्ती आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
और नया पुराने