Patna: मगध महिला कॉलेज में पुरुष प्राचार्य की नियुक्ति पर PUSU महासचिव सलोनी ने जताई आपत्ति

पटना/बिहार, 2 जुलाई 2025, बुधवार : पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठित मगध महिला कॉलेज में हाल ही में एक पुरुष प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर विरोध के सुर तेज़ हो गए हैं। छात्र संगठनों और पूर्व छात्राओं ने इस निर्णय को "दुर्भाग्यपूर्ण और अन्यायपूर्ण" करार देते हुए इसे कॉलेज की वर्षों पुरानी परंपरा और छात्राओं की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया है।

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव सलोनी राज ने इस नियुक्ति पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि, “मगध महिला कॉलेज एक महिला महाविद्यालय है, जहाँ छात्राओं की सुविधा, सुरक्षा और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सदैव महिला प्राचार्य की नियुक्ति होती रही है। यह एक स्थापित परंपरा रही है, जो अब टूटती दिख रही है।”

उन्होंने तर्क दिया कि महिला प्राचार्य की उपस्थिति से छात्राएं मानसिक रूप से अधिक सहज रहती हैं और वे अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक व शैक्षणिक समस्याओं को खुलकर साझा कर पाती हैं। पुरुष प्राचार्य की नियुक्ति से यह संवाद बाधित हो सकता है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा, विश्वास और मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

छात्र संघ ने इस मामले में माननीय राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति से हस्तक्षेप की अपील करते हुए मांग की है कि कॉलेज की परंपरा का सम्मान किया जाए और जल्द से जल्द किसी योग्य महिला प्राचार्य की नियुक्ति की जाए।

सलोनी राज ने कहा, “यह केवल एक प्रशासनिक पद की बात नहीं है, यह छात्राओं की गरिमा, अधिकार और सुरक्षित शैक्षणिक माहौल से जुड़ा मुद्दा है। हम आशा करते हैं कि संबंधित उच्चाधिकारी इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।”

इस पूरे प्रकरण को लेकर शिक्षा जगत और सामाजिक संगठनों में भी चर्चा तेज हो गई है। अब देखना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मांग पर क्या रुख अपनाता है।
और नया पुराने