जमुई/बिहार। वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, जमुई के कराटे फाइटर अंकित कुमार झा (पुत्र स्वर्गीय भोला झा) एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करने के लिए मैदान में उतरने को तैयार हैं। वे 8 से 10 अगस्त 2025 तक दिल्ली के टलकटोरा इंडोर स्टेडियम में होने वाली ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप 2025 में हिस्सा लेंगे।
हाल ही में अंकित ने बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025 में इतिहास रचते हुए एक ही टूर्नामेंट में 8 स्वर्ण पदक जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया। यह उपलब्धि न केवल जमुई, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है। इससे पहले भी अंकित 8 बार बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में कर चुके हैं।
आगामी चैंपियनशिप को लेकर अंकित का कहना है कि मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूँ। मेरा लक्ष्य है कि इस बार भी अपने राज्य और ज़िले का नाम ऊँचा करूँ।
अंकित वर्तमान में अपनी तैयारियाँ स्पोर्ट्स कराटे एंड फिटनेस इंस्टिट्यूट इंडिया, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, जमुई में कर रहे हैं, जो उनका स्वयं का संस्थान है। यह न केवल उनकी ट्रेनिंग का केंद्र है, बल्कि जमुई और आसपास के युवाओं को आत्मरक्षा व फिटनेस के लिए प्रेरित करने का भी कार्य कर रहा है।
Tags:
Bihar