नई दिल्ली, 10 अगस्त2025, रविवार। भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को तेज, आधुनिक और यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में जानकारी दी कि देशभर में अब 144 वंदे भारत ट्रेनें परिचालन में हैं, जो देश की सेमी हाई-स्पीड रेल सेवाओं के विस्तार का प्रतीक हैं।
• यात्रा में गति और आराम का मेल
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भारतीय इंजीनियरों ने खासतौर पर यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव देने के लिए डिजाइन किया है। इनमें तेज एक्सीलरेशन, ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली, पूरी तरह सीलबंद गैंगवे, ऑटोमैटिक दरवाजे, हॉट केस वाली मिनी पैंट्री, बॉटल कूलर, डीप फ्रीजर और गर्म पानी के बॉयलर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यात्रियों के लिए रिक्लाइनिंग एर्गोनॉमिक सीटें, एग्जीक्यूटिव क्लास में घूमने वाली सीटें, हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, दिव्यांगजन के लिए विशेष शौचालय और सीसीटीवी निगरानी भी उपलब्ध है।
• बढ़ती लोकप्रियता और यात्री संख्या
रेल मंत्री के अनुसार, इन ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य यात्रा को सुरक्षित और किफायती रखते हुए उच्च मांग वाले मार्गों पर भीड़ कम करना है। 2024-25 में करीब 3 करोड़ यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर किया, जबकि सिर्फ अप्रैल से जून 2025 के बीच 93 लाख लोग इस ट्रेन के यात्री बने।
• नए रूटों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु और कर्नाटक के बेलगावी के बीच वंदे भारत सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ट्रेन में सवार होकर छात्रों और बच्चों से बातचीत भी की।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने दो और वंदे भारत रूटों को हरी झंडी दिखाई —
अमृतसर – श्री माता वैष्णो देवी कटरा
नागपुर (अजनी) – पुणे
इन नई सेवाओं से देश के कुछ सबसे व्यस्त मार्गों पर तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा की सुविधा और बेहतर होगी।
Tags:
National