सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नूरूल, धनंजय को बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान

पटना/बिहार। पटना में सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का रविवार को समापन हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन प्रथम सत्र में पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं बिहार प्रदेश समिति का गठन किया गया जिसमें तेलंगाना के शेख नूरूल अमीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं धनंजय कुमार सिन्हा को बिहार प्रदेश का अध्यक्ष चुना गया।

राष्ट्रीय समिति के लिए 9 अगस्त को रात 10 बजे तक नॉमिनेशन लिए गए। तत्पश्चात 10 अगस्त को प्रथम सत्र में राष्ट्रीय समिति एवं बिहार प्रदेश समिति की घोषणा की गई। चुनाव पर्यवेक्षक महेन्द्र यादव ने बताया कि पार्टी संविधान के अनुसार नई चुनी गई समिति का कार्यकाल दो साल का होगा। 

राष्ट्रीय समिति में तेलंगाना के शेख नूरूल अमीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजिंदर कौर दानी, सी पी जॉन, मीर शाहिद सलीम एवं सुलेखा आदम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ संदीप पाण्डेय को प्रधान महासचिव, हरिंदर मनसहिया, रामबाबू अग्रवाल, राचा सुभद्रा रेड्डी, वंदना पाण्डेय एवं तारकेश्वर सिंह को महासचिव, विद्या नायक, सैयद तहसीन अहमद, निया टपो, एन गोपाल कृष्णन, विजेन्द्र प्रसाद यादव, एवं बलराज सिंह नंगल को  सचिव, प्रियरंजन को कोषाध्यक्ष, निंगप्पा देवारवर को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष, मनोज सारंग को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया।

बिहार की नई प्रदेश कार्यकारिणी में धनंजय कुमार सिन्हा को प्रदेश अध्यक्ष, कुन्दन किशोर, संगीता कुमारी एवं दुखी लाल यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय सहनी, नशूर अजमल एवं श्रद्धा सुमन,  को प्रदेश महासचिव, बिन्दु कुमारी एवं अभिषेक आनन्द को प्रदेश सचिव, जयप्रकाश को प्रदेश कोषाध्यक्ष,  शशिकांत को प्रदेश प्रवक्ता, आलोक कुमार को प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं नितीन शर्मा को प्रदेश मीडिया सलाहकार एवं बबीता कुमारी तथा शोभा कुमारी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया।

वहीं सोशलिस्ट युवजन सभा की अध्यक्ष रूमान मेकी, महासचिव निया टपो, सोशलिस्ट किसान सभा का अध्यक्ष अनिल मिश्रा, महासचिव राजीव यादव, सचिव सतपाल डडियाना, सोशलिस्ट स्टूडेंट यूनियन का अध्यक्ष सचेंद्र प्रताप यादव, महासचिव श्रद्धा सुमन, सोशलिस्ट महिला सभा की अध्यक्ष मीनाक्षी मार्टिन सिंह, सोशलिस्ट शैक्षणिक सभा का अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, हिंदू-मुस्लिम एकता समिति का समन्वयक फैसल खान, भारत- पाकिस्तान शांति एवं मैत्री मंच का समन्वयक ईश्वरदास खजुरिया, सोशलिस्ट मजदूर सभा का अध्यक्ष मुन्ना लाल, अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रभारी शम्सुज जोहा को बनाया गया।

राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों में यूपी से विजय नारायण, मीनाक्षी सखी और शंकर सिंह, महाराष्ट्र से एकनाथ भीमराव जाधव, डॉ सिद्धार्थ आचार्य एवं पीहू परदेशी, बिहार से विजेन्द्र कुमार, नीलांशु रंजन, कुन्दन किशोर एवं अशोक कुमार सिंह, झारखंड से रवीन्द्र प्रकाश, तमिलनाडु से सी एन कुमार, तेलंगाना से गोपाल पतंगे,  बी ए गौड़ा, उत्तराखंड से नाथूलाल, कर्नाटक से रवीन्द्र हलिंगली एवं अप्पा साहब यरनाल, नागालैंड से एलिस अचुनी, गोवा से दिनेश कुमार, पंजाब से जगदीश खेड़ा एवं सर्वजीत कौशल, केरल से राय जॉर्ज, एस राजशेखरन, डी श्रीनिवास एवं टॉमी मैथ्यू का नाम जोड़ा गया।

सम्मेलन के अंतिम दिन दूसरे सत्र में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। बिहार प्रदेश कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए पार्टी के पदाधिकारियों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
और नया पुराने