जमुई/बिहार। जिलांतर्गत गिद्धौर प्रखंड के महुलीगढ़ में गुरुवार को राजस्थान के श्री गंगानगर से सांसद कुलदीप इंदौरा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में सराबोर रहा और कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के सम्मान में तालियों और नारों से पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृपा कुमार सिंह ने की। उन्होंने सांसद का बुके और शॉल भेंट कर अभिनंदन किया। स्वागत समारोह के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इंदौरा का जोरदार अभिवादन किया और कांग्रेस संगठन की मजबूती को लेकर अपनी एकजुटता का संदेश दिया।
इस औपचारिक मुलाकात के दौरान सांसद कुलदीप इंदौरा और वरिष्ठ नेता कृपा कुमार सिंह के बीच देश और प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका और आगामी राजनीतिक रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर जमुई जिला कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अमन सिद्दीकी, जिला मीडिया सेल के अध्यक्ष जावेद अंसारी, वरिष्ठ नेता रामानुज सिंह, पुष्पराज सिंह, ऋतुराज सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर से संगठन की मजबूती और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
गिद्धौर में आयोजित इस स्वागत समारोह ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया और कांग्रेसजनों में भविष्य की राजनीतिक दिशा को लेकर उत्साह देखा गया।
Tags:
Bihar