जमुई/बिहार। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में जमुई समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण पालीवार एवं विधानसभा वार आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से 241-जमुई एवं 240-सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की, वहीं जमुई तथा सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी सत्र में मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्व, दौरान और मतदान समाप्ति तक की संपूर्ण जिम्मेदारियों की जानकारी दी। मतदान केंद्रों पर सुव्यवस्थित व्यवस्था, कानून-व्यवस्था बनाए रखना, निर्वाचन सामग्री प्रबंधन, समय पर रिपोर्टिंग तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर विशेष बल दिया गया।
उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं। उनकी सक्रियता और सतर्कता से ही चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सकता है। पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे और किसी भी स्थिति में निष्पक्षता से समझौता नहीं करेंगे।
इस मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। इसमें अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी तथा संबंधित सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण सत्र के अंत में अधिकारियों से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया तथा उन्हें चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए सतर्क एवं जिम्मेदार रहने का आह्वान किया गया।
Tags:
Bihar