जमुई/बिहार। राष्ट्र गुणगान यात्रा ग्रामीण इलाकों तक पहुँचते हुए बुधवार को जमुई के गारो नवादा, सोनपे, सिकरिया और लठाने गांवों में पहुंची। यात्रा का नेतृत्व पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह कर रहे हैं और इसका उद्देश्य तिरंगे के सम्मान तथा राष्ट्रप्रेम का संदेश गाँव-गाँव तक पहुँचाना बताया गया है। यात्रा के दौरान सहभागियों ने देशभक्ति के गीत गाए और उत्साहपूर्ण नारे लगाए गए, जिससे स्थानीय लोगों में देशभक्ति की भावनाएँ जागृत होती दिखीं। मार्ग पर खड़े लोग, बच्चे व बुजुर्ग समारोहगत अंदाज में यात्रा का स्वागत करते नज़र आए।
अधिकारियों व आयोजकों के अनुसार इस पहल का मकसद राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा तिरंगे के प्रति सम्मान को मजबूत करना है। पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारा गर्व है और हमें राष्ट्रप्रेम, एकता और अखंडता के सूत्र में जोड़ता है। उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति संवेदनशील रहने व देशभक्ति की भावनाओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। यात्रा में स्थानीय महिलाओं, युवाओं और अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया और आयोजनस्थल पर मजबूत उपस्थिती दर्ज की गई।
ग्रामीणों ने आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल से सामाजिक एकजुटता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलता है। आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा केवल धार्मिक या राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं बल्कि तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रीय चेतना फैलाने के उद्देश्य से निकाली गई है। यात्रा आगामी दिनों में आसपास के अन्य गांवों तक जाकर यही संदेश पहुँचाती रहेगी।
Tags:
Bihar
