पटना/बिहार। बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में आगामी 26 अगस्त को गर्दनीबाग धरना स्थल पर बड़ा शिक्षकों के भूख हड़ताल सह सत्याग्रह आंदोलन होने जा रहा है। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर ने लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति प्रदान कर दी है। आदेश के मुताबिक यह धरना सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने आवेदन कर इस धरना को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने का आश्वासन दिया था, जिसके आलोक में प्रशासन ने अनुमति जारी की है। सिंह ने बताया कि यह आंदोलन शिक्षकों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर होगा। उन्होंने कहा कि हमारी आवाज सरकार तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से हम धरना दे रहे हैं और तय समय पर, तय स्थल पर ही यह कार्यक्रम होगा।
• प्रशासन ने लगाई सख्त शर्तें
धरना के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग बिहार कंट्रोल ऑफ यूज एंड प्ले ऑफ लाउडस्पीकर एक्ट 1955 के तहत करना होगा और ध्वनि स्तर 75 डेसिबल से कम रखना अनिवार्य होगा। डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। साथ ही आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे और निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती करनी होगी।
आयोजन के दौरान यातायात बाधित नहीं होगा, न ही किसी तरह का भड़काऊ भाषण दिया जाएगा। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का पालन अनिवार्य होगा और अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त करना पड़ेगा।
• उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
आदेश में साफ कहा गया है कि यदि किसी भी शर्त का उल्लंघन हुआ तो अनुमति स्वतः रद्द मानी जाएगी और आयोजक व संघ के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने अनुमति मिलने पर कहा कि यह लड़ाई शिक्षकों के हक की है। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद करेंगे। सरकार को हमारे मुद्दों पर संज्ञान लेना होगा। पटना के शिक्षकों के साथ पूरे प्रदेश से शिक्षक इस धरना में शामिल होंगे।
धरना कार्यक्रम को लेकर शिक्षक समाज में उत्साह है और माना जा रहा है कि इस प्रदर्शन के जरिए सरकार पर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का दबाव बढ़ेगा।
Tags:
Bihar