Varanasi: महमूरगंज में देह व्यापार के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 5 लड़कियां, 1 ग्राहक सहित 8 धराए

वाराणसी/उत्तर प्रदेश। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG-2) नें भेलूपुर थाना क्षेत्र के शीलनगर तुलसीपुर महमूरगंज में एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर टीम नें छापेमारी की। इस दौरान 5 युवतियां, एक ग्राहक, संचालक और मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। 

एसओजी को गोपनीय सूचना मिली कि तुलसीपुर स्थित मकान में देह व्यापार का अड्डा संचालित हो रहा है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम नें सटीक लोकेशन के आधार पर उक्त मकान में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अफरातफरी मच गई। पुलिस नें मौके से पांच युवतियां, पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी ग्राहक साकिर हुसैन, संचालक टिंकू शर्मा और मकान मालिक कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही 14492 रुपये नकदी और 8 एंड्रायड मोबाइल बरामद की गई है। 

एसीपी नें बताया कि अनैतिक कार्य में संलिप्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं फील्ड यूनिट मौके पर जांच-पड़ताल कर रही है। इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। अनैतिक कार्यों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
और नया पुराने