जमुई/बिहार। बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ (BAPwD) के तत्वावधान में तथा जमुई जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से शुक्रवार को जमुई में एक भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष संतोष पांडेय और सचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शिवाजी कुमार (President – Bihar Para Sports Association, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – Paralympic Committee of India, मास्टर ट्रेनर एवं पूर्व राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन, बिहार सरकार) शामिल हुए। उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में आत्मविश्वास, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का मजबूत माध्यम है। उन्होंने खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले पैरा गेम्स में बेहतर तैयारी और उत्साह के साथ भाग लेने का आह्वान किया।
राज्य खेल समन्वयक कुंदन पांडेय ने भी उपस्थित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि बिहार में दिव्यांग खेलों का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने खिलाड़ियों और जिला संगठन को खेल के हर क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की प्रेरणा दी।
बैठक में जिले के 10 प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष कुमार (खैरा), सुनील कुमार (जमुई), जयराम पासवान (सिकंदरा), चंदन कुमार (चकाई), राहुल कुमार (लक्ष्मीपुर), अमरजीत कुमार (बारहाट), राजेश कुमार (झाझा), रोहित कुमार (गिद्धौर), संजय मंडल (सोनो) और अजय मंडल (रामपुर) ने भाग लिया। सभी ने अपने-अपने प्रखंड में पैरा स्पोर्ट्स के प्रचार-प्रसार, खिलाड़ियों की पहचान और जिला स्तरीय पैरा गेम्स की तैयारियों को मजबूती देने का संकल्प लिया।
इसके अलावा बड़ी संख्या में पैरा स्पोर्ट्स खिलाड़ी एवं दिव्यांगजन प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें प्रमुख नाम हैं प्रमोद कुमार, नवनीत मंडल, अर्जुन मंडल, जितेंद्र कुमार, सुभाष मंडल, अनिल मंडल, बबलू कुमार, विजय मंडल, अरविंद कुमार, नरेश मंडल, कृष्णा मंडल, सोनू मंडल, राकेश मंडल, विनोद मंडल, पंकज मंडल, मनीष मंडल और संतोष मंडल।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती तुलसी ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उनके सहयोग में गुलशन कुमार और पीजलाद कुमार सक्रिय रहे।
यह आयोजन न केवल दिव्यांग खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करने वाला रहा बल्कि संगठनात्मक एकता, नेटवर्किंग और क्षमता निर्माण को भी नई दिशा देने वाला साबित हुआ।
आगामी पैरा गेम्स का शेड्यूल
बिहार सरकार के अंतर्गत आयोजित होने वाले पैरा गेम्स हेतु आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। सभी इच्छुक PwD खिलाड़ी biharsports.org/parasports2025 पर जाकर 10 सितम्बर 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं।
जिला स्तरीय पैरा गेम्स का आयोजन 14 सितम्बर से 24 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा। ये खेल पूरी तरह निःशुल्क होंगे तथा प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता (TA), भोजन, टी-शर्ट, पहचान पत्र (ID Card), प्रमाणपत्र एवं मेडल बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
Tags:
Bihar