Jamui: 27-28 सितंबर को गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का होगा आयोजन, रंगारंग कार्यक्रम में उमड़ेगी भीड़

जमुई/बिहार। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर इस वर्ष भी गिद्धौर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से भव्य गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 27 से 28 सितंबर तक संध्या 6:30 बजे से देर रात तक गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। दो दिवसीय इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

जमुई जिलाधिकारी श्री नवीन के दिशा-निर्देश में हो रहे इस सांस्कृतिक पर्व में कला और संगीत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। 27 सितंबर की संध्या को जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय गणमान्यजनों की उपस्थिति में महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के बाद दर्शक सुर और ताल से सजी एक यादगार संध्या का आनंद लेंगे।

पहले दिन यानी 27 सितंबर को बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रद्धा पंडित अपनी टीम के साथ मंच पर सुरों की ऐसी छटा बिखेरेंगी, जिससे पूरा मैदान झूम उठेगा। उनके बाद 28 सितंबर की शाम इंडियन आइडल की प्रतिभाशाली गायिका रितिका राज अपनी मनमोहक आवाज़ से श्रोताओं को संगीत की मधुर यात्रा पर ले जाएंगी।

दशहरा मेले की ऐतिहासिकता को बनाए रखने और लोगों को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए यह महोत्सव विशेष महत्व रखता है। जिलाधिकारी श्री नवीन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस आयोजन में शामिल होकर शारदीय नवरात्र के उत्सव को यादगार बनाएं।

उल्लेखनीय है कि गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत वर्ष 2003 में गिद्धौर निवासी एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत दिग्विजय सिंह ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सहयोग से की थी। उनके असामयिक निधन के बाद यह आयोजन कुछ वर्षों के लिए थम गया। परंतु गिद्धौर निवासी पूर्व मंत्री एवं वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत के प्रयासों से बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने 2018 में पुनः इसके आयोजन को स्वीकृति दी। तब से यह महोत्सव हर वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर निरंतर आयोजित किया जा रहा है और अब यह जिले की पहचान बन चुका है।

दो दिनों तक चलने वाले इस रंगारंग महोत्सव में संगीत, नृत्य और लोक संस्कृति का ऐसा संगम होगा जो दर्शकों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा।
और नया पुराने