जमुई/बिहार। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी पूरी कर ली है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जानकारी दी कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का 99.02 प्रतिशत कार्य अब तक पूरा हो चुका है। कुल 12,48,208 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र जमा किया, जिनमें से 99.02% निर्वाचकों का अंतिम प्रकाशन हेतु कार्य संपन्न है, शेष कार्य तेजी से जारी है।
डीएम ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1,595 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है, जहां पेयजल, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। 151 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके साथ ही कोषांग का गठन और नोडल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर ली गई है। मतगणना के लिए केकेएम कॉलेज को मतगणना केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ, स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए हर स्तर पर तैयार है।
दुर्गापूजा को लेकर सख्ती
डीएम ने बताया कि जिले में 106 स्थानों पर लाइसेंसी शारदीय नवरात्र की पूजा की जा रही है। दशहरा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चिह्नित असामाजिक तत्वों पर बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा की आड़ में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मूर्ति विसर्जन केवल निर्धारित रूट से ही होगा, डीजे बजाने और हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
सुरक्षा पर एसपी का बयान
पुलिस कप्तान विश्वजीत दयाल ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर खास चौकसी बरती जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, और मेला क्षेत्र में सादे लिबास में पुलिस जवान तैनात रहेंगे। महासप्तमी से विजयादशमी तक शहर में बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा और नामित वाहन वैकल्पिक मार्ग से संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर दिया गया है, वहीं पूजा समितियों को सुरक्षित पंडाल और मजबूत बिजली वायरिंग का निर्देश दिया गया है।
बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर एडीएम रविकांत सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भानु प्रकाश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने अंत में पत्रकारों से सूचना तंत्र को सशक्त बनाने में सहयोग की अपील की और जिलेवासियों को दशहरा की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
Tags:
Bihar