जमुई/बिहार। बुधवार को जमुई जिला अंतर्गत झाझा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की ओर से विधानसभा बदलाव यात्रा का आयोजन बड़े ही उत्साह और जनसमर्थन के बीच किया गया। यात्रा की शुरुआत झाझा शहर के मध्य स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि, जन सुराज के विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने की पहल के रूप में देखी गई।
महापुरुषों को नमन करते हुए यात्रा आगे बढ़ी
विधानसभा प्रभारी उमा पंडित के नेतृत्व में यात्रा ने दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ शहर से प्रस्थान किया। जन सुराज के संभावित प्रत्याशी धर्मदेव यादव स्वयं इस काफिले में शामिल रहे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
यात्रा का अगला पड़ाव सिमुलतला रहा, जहाँ काफिले ने सर्वोदयी नेता शिवानंद भाई एवं सरला बहन की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद केतरू नवादा स्थित एक ऐतिहासिक मजार पर अकीदत के फूल चढ़ाए गए। यह कार्यक्रम सभी धर्मों और समाजों के प्रति सद्भाव का संदेश देता दिखा।
कारवां यहीं नहीं रुका, बल्कि आगे बढ़ते हुए गिद्धौर स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचकर देवी को नमन किया। अंत में लक्ष्मीपुर में स्थापित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यात्रा का समापन एक सभा के साथ हुआ।
बिहार बदलाव का संकल्प दोहराया
सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी उमा पंडित ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य जन सुराज पार्टी की ‘बिहार बदलाव’ की अवधारणा को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘स्कूल का बस्ता’ को प्रचारित कर हर घर तक संदेश पहुँचाया जा रहा है, ताकि लोग शिक्षा, विकास और न्याय के प्रति सजग हो सकें।
इसी क्रम में पार्टी के संभावित प्रत्याशी धर्मदेव यादव ने कहा, “हमारा एकमात्र लक्ष्य है—बिहार में बदलाव लाना और इसे देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा करना। इसके लिए हम दो वर्षों से लगातार अपने समय, साधन और शक्ति का निवेश कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोग आशा भरी निगाहों से जन सुराज की इस मुहिम की ओर देख रहे हैं, और यह बदलाव जनता के सहयोग से ही संभव होगा।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी
इस अवसर पर जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। प्रमुख रूप से झाझा प्रखंड अध्यक्ष सत्तार अंसारी, लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष आनंदी यादव, महामंत्री रामचंद्र यादव, महामंत्री हिमांशु मंडल, जिला महामंत्री सत्येंद्र कुशवाहा, जिला किसान अध्यक्ष श्याम किशोर महतो, चकाई विधानसभा से संभावित प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह, कालीचरण पंडित, युवा अध्यक्ष गुलशन यादव, भूदेव रजक समेत सैकड़ों समर्थक शामिल रहे।
जन सुराज की यह विधानसभा बदलाव यात्रा न केवल राजनीतिक चेतना का प्रतीक बनी, बल्कि सामाजिक समरसता और विकास की दिशा में जनता को एकजुट करने का संदेश भी देती रही।
Tags:
Bihar