Jamui: बलियाडीह में जीविका का भव्य बकरी हाट आयोजित, झाझा MLA दामोदर रावत हुए शामिल

जमुई/बिहार। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव में बुधवार को जीविका द्वारा समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत भव्य बकरी हाट का आयोजन किया गया। इस मौके पर झाझा विधायक दामोदर रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। इसके बाद विधायक रावत ने भीम, जागृति और बिरसा जीविका महिला बकरी उत्पादक समूह की दीदियों को ₹5 लाख 40 हजार का डमी चेक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जीविका द्वारा चलाई जा रही योजनाएं ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो रही हैं।

इस मौके पर डीपीएम जीविका संजय कुमार ने विस्तार से योजना की जानकारी देते हुए बताया कि बकरी पालन को प्रोत्साहन देने के लिए सामान्य वर्ग की महिलाओं को ₹12 हजार और अनुसूचित जाति/जनजाति की महिलाओं को ₹13 हजार 500 की सब्सिडी दी जाती है। यह सहायता महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने और परिवार की आमदनी बढ़ाने में सहायक होगी।

कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक पशुधन डॉ. कुंदन किशोर ने किया। मंच पर बीपीएम झाझा सुजीत कुमार, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, वाईपी-फार्म निधि कुमारी, एलएचएस अनुप्रिया, क्षेत्रीय एवं सामुदायिक समन्वयक अनिल कुमार, पिंटू कुमार, लेखापाल नीतेश कुमार और कार्यालय सहायक आनंद रमण सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियां मौजूद रहीं।

समापन पर बीपीएम सुजीत कुमार ने सभी अतिथियों और जीविका समूह की महिलाओं का आभार जताया। कार्यक्रम में शामिल दीदियों के चेहरों पर आर्थिक सशक्तिकरण की नई उम्मीदें साफ झलक रही थीं।
और नया पुराने