वाराणसी/उत्तर प्रदेश। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम नें अपने वाराणसी दौरे के तीसरे दिन शुक्रवार को सपत्निक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर विधिविधान से दर्शन-पूजन किया। बाबा विश्वनाथ के दरबार में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना के बाद वे भावविभोर नजर आए।
दर्शन के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व जनपद प्रभारी सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और पूरे कार्यक्रम को बेहद सादगी व श्रद्धा के साथ संपन्न कराया गया।
प्रधानमंत्री रामगुलाम और उनकी पत्नी नें गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना कर विश्वकल्याण की प्रार्थना की। बाबा के दरबार में पहुंचते ही उन्होंने गहन श्रद्धा व्यक्त की और कहा कि वाराणसी आकर उन्हें अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ है।
पीएम के आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और प्रशासनिक अधिकारी खुद निगरानी में जुटे रहे। अपने भारत दौरे के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री रामगुलाम वाराणसी आए थे। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद मॉरीशस का डेलिगेशन अयोध्या के लिए रवाना हुआ। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना समेत अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे।
Tags:
Uttar Pradesh

