Varanasi: BHU में फिर टकराव की नौबत, IIT लिखा टी-शर्ट पहने छात्र पर हमला

वाराणसी/उत्तर प्रदेश। आईआईटी बीएचयू और बिड़ला हॉस्टल के छात्रों के बीच गुरुवार को फिर विवाद भड़क गया। पिछले 10 दिनों में यह तीसरी बड़ी घटना है, जिससे कैंपस का माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

ताजा मामला विश्वनाथ मंदिर के पास का है, जहां आईआईटी लिखा टी-शर्ट पहनकर जा रहे एक छात्र पर बेल्ट से हमला किया गया। घायल छात्र खनन इंजीनियरिंग विभाग का बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। घटना के समय छात्र भू-भौतिकी विभाग के पास से क्लास खत्म कर लौट रहा था। इस दौरान बीएचयू के कुछ छात्रों से बहस हुई और विवाद मारपीट तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि बिड़ला हॉस्टल के छात्र वहां मौजूद थे।

विश्वविद्यालय प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब तक किसी भी घटना पर बीएचयू प्रबंधन ने ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे छात्रों के बीच नाराजगी और गहराती जा रही है। 10 दिन पहले भी बिड़ला हॉस्टल में जन्मदिन मनाते समय आईआईटी छात्र के साथ मारपीट हुई थी। उस घटना के बाद करीब 400 आईआईटी छात्र विरोध जताने दौड़ते हुए पहुंचे थे। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस और मुंह ढंके बिड़ला के छात्रों नें मिलकर लाठियां भांजी थीं।

लगातार हो रही इन घटनाओं से आईआईटी और बीएचयू छात्रों के बीच टकराव की स्थिति गहराती जा रही है। छात्र सुरक्षा और अनुशासन बहाली को लेकर अब विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है।
और नया पुराने