दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए करेंगी काम

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भारत सरकार ने देश की पहली ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’ नियुक्त किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह पहल मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को मानसिक बीमारियों के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से की है।

दीपिका पादुकोण लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर खुलकर बोलती रही हैं। उन्होंने अपने स्वयं के अवसाद के अनुभवों को सार्वजनिक करते हुए इस विषय पर संवाद की शुरुआत की थी। अब मंत्रालय के साथ मिलकर वे देशभर में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाएंगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि दीपिका का यह जुड़ाव युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक होगा। मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि इस पहल से लोग बिना झिझक मानसिक समस्याओं पर बात करेंगे और समय पर उपचार लेने के लिए प्रेरित होंगे।

#Delhi #DeepikaPadukone #MentalHealth #MoHFW_INDIA
और नया पुराने