UP: बिल्सी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.70 लाख नगदी व अवैध हथियार बरामद

बदायूं (उत्तर प्रदेश)। बिल्सी थाना पुलिस ने शनिवार को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। बढनौमी मोड़ के पास हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख 70 हजार रुपए की नगदी, अवैध तमंचे और एक पिकअप गाड़ी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, बिल्सी पुलिस गश्त पर थी तभी बढनौमी मोड़ के पास संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मौके से नगदी, हथियार और वाहन बरामद किया।

बिल्सी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश क्षेत्र में सक्रिय गैंग से जुड़े हुए हैं, जो हाल के दिनों में कई लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बिल्सी पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#Badaun #PoliceEncounter #CrimeNews #budaunpolice
और नया पुराने