वाराणसी/उत्तर प्रदेश। कोतवाली थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक नागा साधु के तांडव ने पुलिस को भी पस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को एक साधु नशे में धुत होकर कालभैरव चौकी के पास सड़क पर लेट गया और गुजरने वाले वाहनों व राहगीरों को रोकने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साधु का व्यवहार इतना उग्र हो गया कि कालभैरव चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला भी स्थिति संभाल नहीं पाए। बताया गया कि साधु के आक्रामक तेवर देख चौकी इंचार्ज डरकर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल और चाबी वहीं छोड़कर मौके से भाग निकले।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह स्थिति को शांत किया और बाद में चौकी इंचार्ज की बुलेट मोटरसाइकिल थाने पहुंचा दी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन गया है।
लोगों का कहना है कि साधु नशे में था और किसी बात पर नाराज होकर सड़क पर ही लेट गया था। वहीं, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि साधु कौन था और वह किस स्थान से वहां पहुंचा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
Tags:
Uttar Pradesh