राजद नेता रितु जायसवाल हुईं बागी, परिहार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

सीतामढ़ी/पटना/बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की चर्चित नेता रितु जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट जारी कर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत का संकेत दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर पार्टी ने परिहार सीट से टिकट नहीं दिया, तो वे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।

रितु जायसवाल ने फेसबुक और ट्विटर पर साझा किए अपने संदेश में लिखा —
“कल शाम जैसे ही यह चर्चा फैली कि मुझे परिहार से टिकट न देकर बेलसंड से दिए जाने की संभावना है, परिहार की जनता के असंख्य फोन और संदेश आने लगे। सबकी एक ही अपील थी, ‘मैडम, परिहार को मत छोड़िए।’

उन्होंने कहा कि वे पिछले पाँच वर्षों से परिहार की जनता के सुख-दुख में शामिल रही हैं और यहां की बदहाल स्थिति के लिए न केवल वर्तमान भाजपा विधायक गायत्री देवी, बल्कि पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे भी समान रूप से जिम्मेदार हैं।

रितु जायसवाल ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा —
“पिछले चुनाव में राजद के एमएलसी रहते हुए डॉ. पूर्वे ने पार्टी से गद्दारी की थी। इसी कारण मुझे मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। अब पार्टी ने उनकी बहू को परिहार से टिकट देकर उस गद्दारी को जैसे पुरस्कार दे दिया है।”

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि परिहार को छोड़कर किसी अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ना उनकी आत्मा को स्वीकार नहीं है। अगर पार्टी ने अपना निर्णय नहीं बदला, तो मैं परिहार से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगी। यह निर्णय कठिन है, लेकिन यह मेरे मन की आवाज़ और परिहार की जनता की भावनाओं का सम्मान है।

राजद नेता के इस बयान के बाद सीतामढ़ी की राजनीति में उबाल आ गया है। रितु जायसवाल के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में मुहिम तेज कर दी है। वहीं, राजनीतिक गलियारों में अब यह चर्चा तेज है कि क्या रितु जायसवाल का यह कदम राजद के लिए नुकसानदेह साबित होगा।
और नया पुराने