Jamui: NDA के झाझा प्रत्याशी दामोदर रावत एवं सिकंदरा प्रत्याशी प्रफुल कुमार मांझी की मुलाकात से बढ़ी चुनावी सरगर्मी

जमुई/बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दूसरे चरण के मतदान को लेकर एनडीए उम्मीदवारों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। झाझा के वर्तमान विधायक एवं एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत के गिद्धौर स्थित आवास पर मंगलवार को सिकंदरा (सुरक्षित) विधानसभा के वर्तमान विधायक एवं एनडीए समर्थित हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रत्याशी प्रफुल कुमार मांझी पहुंचे।

दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई, जिसमें चुनावी रणनीति, बूथ प्रबंधन और संगठन को मजबूत करने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

नेता द्वय ने कहा कि एनडीए का विकास मॉडल ही जनता का भरोसा है, और आने वाले चुनाव में जनता उसी परंपरा को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य और देश विकास के रास्ते पर अग्रसर हैं।

वहीं, राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यह मुलाकात एनडीए की रणनीतिक एकजुटता को दर्शाती है। खास बात यह है कि झाझा सीट पर जहां राजद प्रत्याशी एनडीए के खिलाफ मैदान में हैं, वहीं सिकंदरा विधानसभा सीट पर महागठबंधन में आपसी मतभेद साफ दिखाई दे रहा है। राजद और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार एक-दूसरे के वोट बैंक को प्रभावित कर रहे हैं।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जमुई जिला की चारों सीटें जमुई, झाझा, चकाई और सिकंदरा पर मतदान होना है। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

यह मुलाकात जहां एनडीए खेमे में नई ऊर्जा भरने का काम कर रही है, वहीं विपक्षी दलों के लिए एक सशक्त संदेश भी दे रही है कि गिद्धौर से लेकर जमुई तक एनडीए पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में डटा हुआ है।

#GidhaurNews #JamuiLive #BiharElection2025 #NDA #JDU #HAM #DamodarRawat #PrafullKumarManjhi
और नया पुराने