चिराग बोले – मेरे अंदर भी बिहार का CM बनने की इच्छा, लेकिन सब कुछ आज नहीं चाहिए

पटना/बिहार। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके भीतर भी बिहार का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है, लेकिन यह सब सही समय पर ही होगा।

चिराग ने कहा, “मेरे भीतर भी बिहार का CM बनने की इच्छा है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मैं ये नहीं कह सकता कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, क्योंकि NDA का चेहरा नीतीश कुमार हैं। मुझे सब कुछ आज नहीं चाहिए, मेरा भरोसा स्थिरता में है। अगली बार मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा। ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ मेरा विजन है।”

बीजेपी में विलय की अटकलों पर दिया जवाब
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करेंगे, तो चिराग ने साफ कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चाहते हैं कि मैं अपनी पार्टी का नेतृत्व करूं। ऐसे में विलय का कोई सवाल नहीं उठता। हमारी पार्टी की मौजूदगी देशभर में है, तो किसी अन्य पार्टी में क्यों मिलें?”

NDA के साथ लेकिन अपनी पहचान अलग
चिराग ने आगे कहा कि वे NDA के एक मजबूत सहयोगी हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की हर सीट NDA सरकार बनाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा, “जब मेरे पिता रामविलास पासवान किंगमेकर थे, तब हमारी पार्टी गठबंधन में नहीं थी। आज हम NDA में हैं। हमारी जितनी भी सीटें आएंगी, वो NDA सरकार बनाने में काम आएंगी।”

MY समीकरण की नई परिभाषा
जाति समीकरण पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए चिराग ने कहा, “मेरे लिए M मतलब महिलाएं और Y मतलब युवा हैं। मैं जाति या धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करता। मेरा फोकस बिहार की महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाना है।”

चिराग पासवान का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब बिहार की सियासत 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर गरमा रही है। उनके इस बयान से साफ है कि वे भविष्य में बिहार की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं।
और नया पुराने