भाईदूज पर भावनाओं का अद्भुत संगम, इटावा में बहन कमला ने भाई शिवपाल यादव का किया टीका

इटावा/उत्तर प्रदेश। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व भाईदूज पूरे उल्लास और पारिवारिक स्नेह के साथ मनाया गया। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को अपने पैतृक जनपद इटावा स्थित अपनी बहन कमला देवी के घर पहुंचे।

भाईदूज के पावन अवसर पर बहन कमला ने परंपरानुसार अपने भाई शिवपाल यादव के माथे पर तिलक लगाकर दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान घर का माहौल पारिवारिक प्रेम और अपनत्व से भर उठा। बहन ने आरती उतारी, मिठाई खिलाई और भाई ने भी उपहार स्वरूप स्नेह भेंट किया।

भाई-बहन के इस मिलन के क्षणों को देखकर परिजन और स्थानीय लोग भावुक हो उठे। शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “भाईदूज का त्योहार भारतीय संस्कृति का अद्भुत उदाहरण है, जो प्रेम, स्नेह और पारिवारिक एकता का संदेश देता है।”

उन्होंने आगे कहा कि समाज में प्रेम और सम्मान की भावना बनी रहे, यही इस पर्व का सच्चा संदेश है।

इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी यादव परिवार को शुभकामनाएँ दीं और भाईदूज के इस पवित्र पर्व पर शिवपाल यादव को दीर्घायु होने की कामना की।

#Etawah #ShivpalYadav #BhaiDooj #UttarPradesh
और नया पुराने