नोएडा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, फर्जी QR से बेची जा रही थी विदेशी शराब, 10 लाख की शराब जब्त

नोएडा/उत्तर प्रदेश। त्योहारों के दौरान सक्रिय हुए अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक शराब की दुकान पर छापेमारी कर करीब 10 लाख रुपए की अवैध विदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं।

जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों ने पाया कि शराब की कई बोतलों पर फर्जी QR कोड लगाए गए थे। इन QR कोड के माध्यम से अन्य राज्यों से लाई गई शराब को वैध दिखाकर स्थानीय बाजार में बेचा जा रहा था। विभाग ने मौके से दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया है और दुकान संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

आबकारी अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के मौसम में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि राजस्व की हानि को रोका जा सके और नकली या अवैध शराब के सेवन से जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह अन्य राज्यों की सस्ती शराब पर नकली QR कोड लगाकर उसे प्रीमियम विदेशी ब्रांड के नाम से बेच रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि कोड स्कैन करने पर वह आबकारी विभाग के असली डेटाबेस से मेल नहीं खा रहा था।

विभागीय टीम ने मौके से सैकड़ों बोतलें, नकली QR स्टिकर और पैकिंग सामग्री भी जब्त की है। दोनों गिरफ्तार सेल्समैन से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में जिलेभर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। किसी भी प्रकार की फर्जीवाड़े पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#Noida #ExciseDepartment #IllegalLiquor #FakeQRCode #UttarPradesh #NoidaPolice
और नया पुराने