Bihar Elections : पहले चरण की वोटिंग जारी, PM बोले– जनता के उत्साह का संकेत, NDA बनाएगी बहुमत की सरकार

नई दिल्ली/पटना, 6 नवंबर 2025।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान को लेकर पूरे राज्य में लोकतंत्र का माहौल देखने को मिल रहा है।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान के पहले चरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता का जोश और उत्साह इस बात का प्रमाण है कि राज्य में एनडीए गठबंधन को ऐतिहासिक बहुमत मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में एकजुट होकर मतदान कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,

> “लोकतंत्र के इस महापर्व में बिहार की जनता का अभूतपूर्व उत्साह देखना सुखद है। यह जन-जन का उमड़ा हुआ सैलाब बता रहा है कि राज्य की जनता एनडीए को भारी समर्थन दे रही है। बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह जनादेश निर्णायक साबित होगा।”



प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि वे गुरुवार को बिहार के अररिया के फारबिसगंज और भागलपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने लिखा,

> “ऊर्जा से भरे माहौल के बीच करीब 11.30 बजे फारबिसगंज और दोपहर लगभग 1.30 बजे भागलपुर की जनसभाओं में अपने परिवारजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं।”



वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे पहले चरण में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि “हर वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने और सुशासन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा।”

अमित शाह ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा,

> “बिहार के सभी मतदाता भाइयों-बहनों, विशेषकर युवाओं से आग्रह है कि आज पहले चरण के मतदान में अधिक से अधिक संख्या में वोट करें। आपका एक-एक वोट आत्मनिर्भर और विकसित बिहार के निर्माण में आधार बनेगा। साथ ही घुसपैठियों और नक्सलियों को संरक्षण देने वालों को लोकतांत्रिक ढंग से जवाब दें।”



उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास को लेकर संकल्पित है और यह चुनाव राज्य की नई दिशा तय करेगा।

इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी राज्यवासियों से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा,

> “लोकतंत्र की जननी बिहार की भूमि पर आज मतदान का प्रथम चरण चल रहा है। मेरी बिहार की महान जनता से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका वोट न केवल बिहार का भविष्य तय करेगा बल्कि एक समृद्ध और वैभवशाली बिहार की नींव भी रखेगा।”



वहीं, दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी वोट डालने के बाद जनता से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व हर नागरिक के सहभाग से ही सार्थक होगा। वोट डालने से पहले उन्होंने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की और बिहार की समृद्धि व शांति की कामना की।

राज्य के विभिन्न जिलों जैसे गया, औरंगाबाद, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नवादा, कैमूर, रोहतास, पूर्णिया, किशनगंज आदि में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती है और सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है।

चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह के घंटों में मतदान की गति तेज रही और उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक मतदान प्रतिशत में और इजाफा होगा।

बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसमें पहले चरण की सफलता के बाद राजनीतिक दलों की निगाहें अब दूसरे चरण पर टिकेंगी। प्रधानमंत्री मोदी की आज की रैलियां इस दिशा में एनडीए के प्रचार अभियान को और गति देंगी।
और नया पुराने