नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रसिद्ध पान मसाला ब्रांड कमला पसंद और राजश्री कंपनी के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पान मसाला उद्योग से जुड़े कारोबारी गलियारों में हड़कंप मच गया है।
घटना वसंत विहार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ प्रत्यक्ष रूप से कोई आरोप नहीं पाया गया है। इसके बावजूद पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है।
परिजनों ने लगाया उकसाने का आरोप
मृतका दीप्ति चौरसिया के परिजनों ने पुलिस को दिए आवेदन में दावा किया है कि दीप्ति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस मामले को अभिप्रेरित आत्महत्या (abetment of suicide) के एंगल से भी जांच रही है।
पुलिस गहन जांच में जुटी
वसंत विहार थाना प्रभारी के अनुसार, “सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। परिवार के सदस्यों और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की स्थिति और स्पष्ट होगी।”
इस घटना से कमला पसंद व राजश्री जैसे नामी पान मसाला ब्रांड से जुड़े व्यवसायिक समूह में भी तनाव की स्थिति है और लोग मामले के खुलासे का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।
Tags:
New Delhi

