जमुई/बिहार। बिहार सरकार में खेल एवं सूचना प्रावैधिकी मंत्री का पदभार संभालने के बाद जमुई की लोकप्रिय विधायक श्रेयसी सिंह बुधवार की देर शाम अपने पैतृक गांव गिद्धौर पहुंचीं। उनके आगमन पर क्षेत्र में उल्लास और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया ललिता देवी और पैक्स अध्यक्ष राजीव साह उर्फ पिंकू ने श्रेयसी सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, एनडीए समर्थक तथा कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही।
समर्थकों ने माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर मंत्री श्रेयसी सिंह का अभिनंदन किया। स्वागत के दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप और जयकारों की गूंज से पूरा कार्यक्रम स्थल उत्साह से भर उठा।
लोगों में विश्वास है कि मंत्री बनने के बाद श्रेयसी सिंह जमुई और गिद्धौर क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगी, विशेषकर खेल और सूचना प्रावैधिकी के क्षेत्र में युवाओं को नए अवसर उपलब्ध होंगे।
स्वागत समारोह में श्रेयसी सिंह ने उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए कहा कि वे क्षेत्रवासी के भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने और विकास कार्यों को तेज गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में इलाके के कई सम्मानित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा बड़ी संख्या में शामिल रहे।
Tags:
Jamui


