Jamui: रोमांचक मुकाबले में सुपर कैट ने दिखाई दमखम, स्टेशन क्लब झाझा को 6 रनों से हराया, आदर्श बने मैन ऑफ द मैच

जमुई/बिहार। जिला क्रिकेट लीग के तहत सिकेरिया स्थित जेएस क्रिकेट ग्राउंड में जारी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में सुपर कैट की टीम ने स्टेशन क्लब झाझा को 6 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान उतार-चढ़ाव और कड़े प्रतिरोध ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।

टॉस जीतकर सुपर कैट की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन शुरुआत से ही उनकी बैटिंग लाइन कमजोर दिखी और पूरी टीम 26 ओवर में मात्र 91 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से फैजान ने सर्वाधिक 23 रन और विराट ने 7 रन का योगदान दिया। झाझा की ओर से रवि कुमार ने 2 ओवर में 2 विकेट, अनिकेश ने 6 ओवर में 2 विकेट और सक्षम ने 4 ओवर में 1 विकेट हासिल कर सुपर कैट की बल्लेबाजी को झकझोर दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेशन क्लब झाझा की टीम की शुरुआत खराब रही। सुपर कैट के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख पलट दिया। आदर्श ने 6 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट और जुनैद ने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत झाझा की टीम 24 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट हो गई। झाझा की ओर से रवि किशन ने 28 रन, शिवम ने 15 रन और दिव्या ने 8 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। सुपर कैट की ओर से पीयूष ने 4 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम किया।

मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने वाले आदर्श कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका सोनू कुमार और प्रदीप कुमार ने निभाई, जबकि गुड्डू ने स्कोरर की जिम्मेदारी संभाली। मैदान पर उपस्थित दर्शकों ने दोनों टीमों का हौसला बढ़ाते हुए युवाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और इस टूर्नामेंट को क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए महत्वपूर्ण मंच बताया।
और नया पुराने