गाजियाबाद/उत्तर प्रदेश। दिल्ली में हुए धमाके के बाद गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी बढ़ा दी है। प्रशासन की ओर से जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों, खासकर लोनी बॉर्डर और दिल्ली बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर देर रात से ही गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर सघन जांच अभियान चला रही हैं। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है और वाहन चालकों से उनकी पहचान एवं यात्रा संबंधी जानकारी भी ली जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को यह आशंका है कि दिल्ली धमाके के बाद कुछ संदिग्ध तत्व आसपास के जिलों में पनाह लेने की कोशिश कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने सभी प्रवेश मार्गों पर नाकेबंदी कर दी है। लोनी बॉर्डर, दिल्ली बॉर्डर, कौशांबी, साहिबाबाद और मोदीनगर क्षेत्र में विशेष जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। हर थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है और सभी पुलिसकर्मियों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही बिना वजह अफवाह फैलाने से बचें, ताकि शहर में शांति और व्यवस्था बनी रहे।
Tags:
Uttar Pradesh

